ब्रिटेन की कंपनी ट्रायम्फ मोटरसाइकल ने भारत में नई रॉकेट 3 बाइक लॉन्च की है। 2020 ट्रायम्फ रॉकेट 3 मोटरसाइकल की कीमत 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) है। 2020 ट्रायम्फ रॉकेट 3 बाइक ग्लोबली आर और जीटी वेरियंट्स में ऑफर की जाती है, लेकिन इंडियन मार्केट में फिलहाल आर वेरियंट को उतारा गया है।
ट्रायम्फ ने इस साल की शुरुआत में आइकॉनिक नेमप्लेट को ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ उतारा था। नई रॉकेट 3 बाइक पुराने मॉडल के मुकाबले करीब 2 लाख रुपए सस्ती है। इसकी वजह यह है कि अब बाइक एफटीए के जरिए थाईलैंड से आ रही है।